Monday, May 20th, 2024

देपालपुर में पूर्व सीएम कमलनाथ ने निकाली रैली, शिवराज सरकार पर हमला

इंदौर
नए कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी भोपाल में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह सरकार अन्नदाताओं की आवाज कुचलने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को कृषि कानूनों के विरोध रैली निकालकर राजभवन का घेराव करने जा रहे थे। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया था।


दरअसल, रविवार को एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर से 50 किलोमीटर दूर देपालपुर में थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भोपाल में प्रशासन ने किसानों की आवाज कुचलने का प्रयास किया है। बीजेपी इस बात को समझ नहीं रही है कि हमारे देश में सबसे बड़ा वर्ग किसान ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 3 नए कृषि कानूनों की आड़ में देश में खेती-किसानी के क्षेत्र के निजीकरण का प्रयास कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि तीनों काले कानूनों के खिलाफ लाखों किसान दिल्ली की सीमाओं पर कई दिन से आंदोलन कर रहे हैं।

Source : Agency

आपकी राय

8 + 9 =

पाठको की राय